World
Hijab Controversy @ Iran:44 वर्षों से हिजाब के खिलाफ ईरानी युवतियां कर रही हैं संघर्ष, शारीरिक आनंद की आजादी भी है चाह

Hijab Controversy @ Iran:ईरान में हाल के हफ्तों में हुआ ‘महिला, जीवन,स्वतंत्रता’ आंदोलन नया नहीं है। ईरान की युवतियां उस समय से हिजाब से आजादी मांग रही हैं, जब से इस्लामी गणराज्य ईरान की स्थापना हुई है। मगर आज तक उनकी इस मांग को पूरा नहीं किया गया है।