World
Pakistan News: ‘नो फ्लाई लिस्ट’ से नाम हटने के बाद PML-N सुप्रीमो नवाज शरीफ से मिलने लंदन रवाना हुईं मरियम

Pakistan News: पाकिस्तान में PML-N की नेता और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज का नाम ‘नो फ्लाई लिस्ट’ से हटा दिया गया है। नाम हटने के बाद सबसे पहले मरियम अपने पिता नवाज शरीफ से मिलने के लिए पाकिस्तान से लंदन के लिए रवाना हुईं।