World
Italy Elections: मुसोलिनी की समर्थक, मुसलमानों की विरोधी… कौन हैं जॉर्जिया मेलोनी, जो बनेंगी इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री

Italy Elections: इसमें द लीग पार्टी का नेतृत्व माटेओ साल्विनी कर रहे हैं और फोरजा इटालिया का नेतृत्व सिल्वियो बर्लुस्कोनी कर रहे हैं। अब चूंकी इस पूरे गठबंधन का नेतृत्व मेलोनी कर रही हैं, तो ऐसे में वह इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री भी बनने जा रही हैं।