World
Russia Putin: पुतिन के भाषण से आया भूचाल, अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक सब कांपे, ऐसा कहा क्या, जिससे मच सकती है तबाही?

Russia Putin: यूक्रेन के साथ करीब सात माह से जारी युद्ध में मिले झटकों के बाद पुतिन ने तीन लाख आरक्षित सैनिकों की आंशिक तैनाती की घोषणा की है और इसे आवश्यक बताते हुए कहा कि रूस ‘पूरी पश्चिमी सैन्य मशीनरी’ से लड़ रहा है।