गरीबो का आवास ,बेरोजगारी भत्ता ,बीजेपी के समय का दो वर्षों का किसानों का बोनस सहित शराबबंदी पर क्या हुआ – जोगी कांग्रेस
कवर्धा। छत्तीसगढ़ में कई चरणों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाक़ात का कार्यक्रम चल रहा है कई खट्टी मीठी अनुभव के साथ कार्यक्रम जारी है उसी क्रम में कवर्धा जिला में भी मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम तय है, लेकिन कार्यक्रम होने से पहले विपक्ष भी अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुँचाने कमर कसती नजर आ रही है ज्ञात हो की 22 सितंबर और 24 सितंबर को कुई कुकदुर ,इंदौरी ,झलमला ,लोहारा में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय है जिसको लेकर जनता कॉग्रेस छ. ग. ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की बात की है ।
जनता कॉग्रेस छ. ग. जे के जिला अध्यक्ष सुनील केशरवानी ,अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु एवं अजित जोगी छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने सयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी की है जिसमें उन्होंने कहा है की जोगी कांग्रेस की एक टीम मुख्यमंत्री जी से मुलाक़ात करने जायेगी जहाँ उनसे उनके घोषणा पत्र को याद दिलाया जायेगा।
अपने प्रेस विज्ञप्ति में जोगी कांग्रेस द्वारा कहा गया की कांग्रेस के द्वारा घोषणा पत्र में स्पष्ट कहा गया की बीजेपी शासन काल में दो वर्ष का बोनस जो नहीं दिया गया है उसे कांग्रेस की सरकार बनते ही दी जायेगी वहीं शराब बंदी बेरोजगारी भत्ता एवं गरीबों का रुका हुवा आवास भी मुख्य विषय सहित जिला के स्थानीय मुद्दे भी होंगे ।
जोगी कांग्रेस ने अपने विज्ञप्ति में स्पष्ट किया है की बड़ी शालीनता से हम सरकार के आज्ञा के बाद मुख्यमंत्री जी से इन विषय को लेकर चर्चा करने समय लेंगे क्योंकि सरकार के द्वारा किये गये वो वादे जो सबसे महत्वपूर्ण है जो चार वर्षो से धूल खा रहे हैँ जिसे सरकार को स्मरण कराना अति आवश्यक है ।