कवर्धा पंडरिया:-राष्ट्रीय ध्वजरोहण पर गौरव की अनुभूति होती है – आनंद सिंह।

राष्ट्रीय ध्वजरोहण पर गौरव की अनुभूति होती है – आनंद सिंह।



पंडरिया – आजादी के 75 वर्षगांठ के अवसर पर यूवा नेतृत्वकर्ता व जनसेवक आनंद सिंह के द्वारा पंडरिया नगर के विभिन्न स्थानों में क्रमश गांधी चौक,बुनियादी स्कूल,पेंशनर संघ कार्यालय,और आदिवासी नवापारा वार्ड 13 के स्कूल सहित अपने निजी निवास में राष्ट्रीय ध्वजरोहरण किया गया
इस अवसर पर पंडरिया नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजिन सुजीत गायकवाड,मुख्यकार्यपालन अधिकारी लाल जी चंद्राकर,प्रतिनिधि शिव गायकवाड,पार्षद श्यामू धूलिया जी,संकर राव ,संजू तिवारी,चंदन मानिकपुरी,चंद्रभान टंडन, गुरुदत शर्मा ,घनश्याम साहू,राजकुमार अंनत,ललित देवांगन,फिरोज खान,सहित अन्य वरिष्ठ जन व नगरपंचायत अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे
ध्वजारोहण के उपरांत नगरपंचायत अध्यक्ष द्वारा मुख्य मंत्री का संदेश वाचन किया गया और आनंद सिंह के द्वारा नगर और जिले सहित प्रदेश,देश वासीयो को स्वतंत्रता दीवश की बधाई दी।


