World
Solar Storm: कनाडा के आसमान में दिखी ‘गुलाबी’ रंग की लाइट, लोगों के बीच मची अफरा-तफरी, जानिए आखिर क्या हुआ था?

Pink Light in Canada Sky: कनाडा में दक्षिण के कुछ हिस्सों में लोगों को आसमान में इस तरह की रोशनी दिखाई दी है। कनाडा में ये सौर तूफान या कहें, रोशनी वाला तूफान रविवार को देखा गया है। हालांकि ये रोशनी उतनी शानदार नहीं थीं, जितनी उत्तरी ध्रुव पर दिखाई देती है।