पंडरिया दिनांक 13/07/2022 दो पक्षो में आपसी रंजीशो को लेकर हुये मारपीट दोनो पक्षो के विरूद्ध आईपीसी की धारा के तहत की गई कार्यवाही।

पंडरिया दिनांक 13/07/2022 दो पक्षो में आपसी रंजीशो को लेकर हुये मारपीट दोनो पक्षो के विरूद्ध आईपीसी की धारा के तहत की गई कार्यवाही।

दो अलग-अलग प्रकरण में दोनो पक्षो को गिर0 कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल
थाना पण्डरिया अंतर्गत ग्राम भरेवापारा में दिनांक 29-06-2022 को रात्रि करीबन 08:00 बजे दो पक्षो के मध्य आपसी रंजीशो को लेकर मारपीट होने से दोनो पक्षो ने थाना पण्डरिया में रिपोर्ट दर्ज कराया था जिसमें आवेदन मालिक राम दिवाकर पिता हरि राम दिवाकर उम्र 23 साल साकिन करपीकला थाना पंडरिया जिला कबीरधाम ने दिनांक 29/06/2022 के अनावेदक 1.अनिल गोयल 2. अमरदास ऊर्फ अमरू गोयल दोनों साकिन भरेवापारा थाना पंडरिया के विरूद्ध और आवेदन अमरदास गोयल पिता शिवप्रसाद गोयल उम्र 32 साकिन भरेवापारा थाना पंडरिया जिला कबीरधाम ने थाना में लिखित आवेदन दे कर शिकायत पेश किया था जो आवेदन जांच पर से अनावेदक मालिक राम पिता हरिराम दिवाकर साकिन करपीकला थाना पंडरिया के विरूद्ध थाना पण्डरिया में अपराध पंजीबद्ध किया गया। दोनो पक्षो के विरूद्ध पृथक-पृथक से आईपीसी की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनो पक्षो के विरूद्ध कार्यवाही किया गया जो आज दिनांक 13-07-2022 को दोनो पक्षो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।