ChhattisgarhKabirdham
चिल्फी वनांचल क्षेत्र की सोनाक्षी नवरंग का नवोदय में हुआ चयन
चिल्फी वनांचल क्षेत्र की सोनाक्षी नवरंग का नवोदय में हुआ चयन, पूरे जिले में प्रथम स्थान किया प्राप्त
चिल्फी। वनांचल क्षेत्र चिल्फी घाटी के सोनाक्षी नवरंग ने नवोदय में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सोनाक्षी के पिता रोशन नवरंग एक शिक्षक है। नवोदय विद्यालय परिक्षा के परिणाम में पूरे कबीरधाम जिले में पहला स्थान अर्जित कर पूरे वनांचल क्षेत्र को गौरवान्वित की है चिल्फी और क्षेत्र के वासियों ने छात्रा सोनाक्षी नवरंग के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी है।