BemetaraChhattisgarh

चन्द्राकर कुर्मी क्षत्रिय समाज बेमेतरा राज नरेश चन्द्राकर की अध्यक्षता में ग्राम गिधवा राम जानकी मन्दिर में सामाजिक बैठक सम्पन्न

चन्द्राकर कुर्मी क्षत्रिय समाज बेमेतरा राज नरेश चन्द्राकर की अध्यक्षता में ग्राम गिधवा राम जानकी मन्दिर में सामाजिक बैठक सम्पन्न

AP न्यूज़: चन्द्रनाहू चन्द्राकर कुर्मी क्षत्रिय समाज केंद्रीय अध्यक्ष अशवनी चन्द्राकर एवं केंद्रीय उपाध्यक्ष अध्यक्ष अयोध्या चन्द्राकर के निर्देशानुसार अध्यक्ष बेमेतरा राज नरेश चन्द्राकर के द्वारा ग्राम गिधवा राम जानकी मन्दिर में निर्वाचन अधिकारी चयन करने के संबंध में एवं समाज में मतदान सूची ग्रामवार जमा करने के संबंध में आगामी चुनाव राज, उपक्षेत्र, ग्राम ईकाई के तैयारी के संदर्भ में एवं सभी उपक्षेत्र की अध्यक्ष ने बारी बारी से अपने अपने क्षेत्र की आय एवं वय को विस्तार पूर्वक रखा और अयोध्या चन्द्राकर ने बेमेतरा राज की जो निर्धन होने के कारण अच्छी शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकते उनकी मदद कर समाज को शिक्षित करने को कहा और आने वाले समय में समाज की विस्तार अच्छी तरह निर्वाह करते हुए बैठक आहूत की गई।

25मार्च 2022 शुक्रवार को चन्द्रनाहू चन्द्राकर कुर्मी क्षत्रिय समाज बेमेतरा राज का उपक्षेत्र दाढ़ी अंतर्गत ग्राम गिधवा राम जानकी मन्दिर में केन्द्रीय उपाध्यक्ष अयोध्या चन्द्राकर, अध्यक्ष बेमेतरा राज नरेश चन्द्राकर, उपाध्यक्ष बेमेतरा राज बिहारी चन्द्राकर कोषाध्यक्ष बेमेतरा राज भुगेन चन्द्राकर कार्यवाहक सचिव बेमेतरा राज गिरधर चंद्राकर उपक्षेत्र बम्हनी अध्यक्ष जरब चन्द्राकर, उपक्षेत्र बंसापुर अध्यक्ष सतपाल चन्द्राकर, उपक्षेत्र कोयलारी अध्यक्ष चतुर चन्द्राकर, उपक्षेत्र बिपतरा अध्यक्ष राधेश्याम चन्द्राकर उपक्षेत्र दशरंगपुर अध्यक्ष नरोत्तम चन्द्राकर उपक्षेत्र दाढ़ी अध्यक्ष पांचीलाल चन्द्राकर, उपक्षेत्र लिटीपुर कार्यवाहक अध्यक्ष विवेकानंद चन्द्राकर उपक्षेत्र लिटीपुर सचिव भरत चन्द्राकर, ग्राम इकाई लिटीपुर धनीराम चन्द्राकर, मिडिया प्रभारी बेमेतरा राज शिवेंद्र चन्द्राकर, अध्यक्ष राम जानकी मन्दिर गिधवा लहरी चन्द्राकर नीलकंठ चन्द्राकर,कलाराम चन्द्राकर चतुर चन्द्राकर, तुलसी चंद्राकर , तुलसी चन्द्राकर, पंचूराम चन्द्राकर, एवं भारी संख्या में समाजिक लोगों की गरिमामय उपस्थिति में बैठक संपन्न किया गया ।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page