खैरागढ़ : फारवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी ने विप्लव साहू को खैरागढ़ उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया


खैरागढ़ : फारवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी ने विप्लव साहू को खैरागढ़ उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया
अपनी विशेष शैली के चुनाव प्रचार और विशेष मुद्दों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. उनके प्रचार के लिए विशेष लोगों का आगमन शुरू हो गया है. अब उसी क्रम में इंटेलेक्चुअल सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ आई डी आशिया जो भूवैज्ञानिक के पद पर आसीन रहकर भारत के कई राज्य और छत्तीसगढ़ प्रदेश में अपने कार्यकाल का 25 वर्ष गुजार चुके हैं. और जो भारतीय समाज को उत्तरोत्तर प्रगति और उत्थान के विषय मे विशेष दक्षता रखते हैं. अपने अनुभव को विधानसभा चुनाव में एफडीएलपी के विप्लव के प्रचार में लगाएंगे. उसी तरह धोबी समाज युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी. बीरेंद्र निर्मलकर अपनी शोसल आइडिया को लेकर सामाजिक जागरण में लगे हुए हैं. वे छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज के प्रतिनिधि के तौर पर आए हैं. आगमन पर बस स्टैंड में चर्चा करते हुए बताया कि लेबर पार्टी ने जिले के सबसे युवा और सक्रिय जिला पंचायत के रूप में जाने जाते हैं. जिन्होंने सहकारिता विभाग और अपने अंचल में विकास कार्यों की लंबी लकीर खींच दी है. अब वे छत्तीसगढ़ विधानसभा में एक नई आवाज पहुंचकर आमजन की बात पहुंचाएंगे. युवाओं की आवाज बनकर उभरे विप्लव ने शिक्षा, करियर और रोजगार के साथ चुनाव के सस्ता और सरल होने को अपना मुख्य मुद्दा बनाया है. आगे उन्होंने बताया कि भारत के कई राज्यों से विप्लव साहू और हीरा ब्रांड का चुनाव प्रचार में लोग आएंगे.