थाना मोहगांव पुलिस की सक्रियता कार्यवाही से आरोपियों में दहशत का माहौल ।

साल्हेवारा /मोंहगांव -जिला पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के आदेशानुसार थाना क्षेत्रों में शांती ब्यवस्था बनाये रखने हेतू नशा मुक्ति अभियान (निजात) के अलावा अवैध कारोबार जुआ सटटा पर प्रभावी कार्यवाही तथा लंबे से फरार आदतन बदमाश स्थायी वारंटियों धर पकड़ विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।जिसके परिपालन हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव जय प्रकाश बढ़ई एवं अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे जी के दिशा निर्देशानुसार में थाना प्रभारी सी सी आर चंन्द्रा थाना मोहगांव परधान आरक्षक दीपक भोई प्रधान आरक्षक सुरेश चन्द्रवंशी आरक्षक प्रदीप प्रसाद भरथरी चौरे अर्जुन सिंह योगेश यादव के द्वारा पिछले दिनांक 14-02-2022 को 1 आरोपी राजकुमार मारकंडे पिता दयालु मारकंडे उम्र 31 साल ग्राम मोंहगांव से 630 रुपये नगदी सटटा पटटी डाट पेन के साथ पकड़ा जाकर जुआ एक्ट 4 (क) में आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
उसी प्रकार ग्राम चुंचरुंगपुर में काट पत्ती जुआ खेल रहे 5 आरोपियों में 1 धरम लाल मिरचे पिता नैन सिंह उम्र 35 साल ग्राम अचानकपुर थाना मोहगांव 2 बलदेव गेन्ड्रे पिता विश्राम गेंन्ड्रे उम्र 35 साल ग्राम थाना बकरकटटा 3 चन्द्रकुमार पिता रामेश्वर मिर्चे उम्र 26 साल ग्राम अचानपुर थाना मोंहगाव 4 राजेंन्द्र कलार पिता हरी राम कलार उम्र 25 साल ग्राम अचानकपुर थाना मोहगांव 5 मन्नु राम पिता कचरु यादव 40 साल ग्राम चुचरुंगपुर थाना मोंहगांव को काट पत्ती जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया है उनके कब्जे से नगदी रकम 1060 रुपये एवं ताशपत्ती जब्त कर जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर सभी को गिरफ्तार किया गया है।
इसी क्रम में थाना बालोद में एक्सीडेंट से विद्युत खंभे को तोड़कर 07 वर्ष से फरार स्थायी वांरटी उभय कुमार सिंह पिता गजराज सिंह जाति गोंड उम्र 23 साल ग्राम ठाकुर टोला थाना मोहगांव जिला राजनांदगांव निवासी को गिरफ्तार कर विद्युत नियम के तहत बालोद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।