पंडरिया पुलिस की अवैध शराब विक्रेता व सटोरिया के विरूद्ध कार्यवाही, युवा पीढी धीरे-धीरे नशा के गिरफ्त में, जिस पर अंकुश लगाने के लिए कबीरधाम जिला पुलिस द्वारा उखाड फेंकने के लिए वचन बद्ध

पंडरिया पुलिस की अवैध शराब विक्रेता व सटोरिया के विरूद्ध कार्यवाही, युवा पीढी धीरे-धीरे नशा के गिरफ्त में, जिस पर अंकुश लगाने के लिए कबीरधाम जिला पुलिस द्वारा उखाड फेंकने के लिए वचन बद्ध

दो आरोपीयो के विरूद्ध आबकारी एक्ट व एक अन्य आरोपी के विरूद्ध 4क सट्टा एक्ट के तहत की कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमती 1800/-रूपये एवं नगदी 200/-को जप्त किया गया,
सटोरिया से 4क सट्टा एक्ट के तहत सट्टा पट्टी व नगदी 730 रूपये जप्त किया गया
अपराध मुक्त करने व गांव-गांव में हो रही शराब खोरी की वजह से बढ रहे महिला संबंधी अपराध व आज के युवा पीढी धीरे-धीरे नशा के गिरफ्त में होते जा रहे है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए कबीरधाम जिला पुलिस द्वारा बढ रहे अपराध व शराब खोरी को जड से उखाड फेंकने के लिए वचन बद्ध कबीरधाम जिला पुलिस इसी कडी में आज दिनांक 21/01/2022 को जिले के पुलिस कप्तान श्री डां.लाल उमेंद सिंह, अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर के दिशा-निर्देश व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पंडरिया श्री नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पण्डरिया श्री मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में पण्डरिया पुलिस द्वारा विशेष टीम तैयार कर मुखबीर के बताये अनुसार घटना स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड किया गया । आरोपी लालजी पात्रे पिता बुधवा पात्रे उम्र 52 वर्ष साकिन तेन्दुआडीह थाना पण्डरिया जिला कबीरधाम छ0ग0 को अवैध शराब एक नायलोन का थैला पीला-लाल रंग में 18 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमती 1800/-रूपये के साथ पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया, इसी क्रम में दो अन्य आरोपियो (हगरू राम साहू पिता डेरहा साहू सा0 कुम्ही थाना पण्डातराई और मनहरण पिता पदुम मानिकपुरी उम्र 48 साल साकिन वार्ड नंबर 12 बैरागपारा पंडरिया) के विरूद्ध दो अलग-अलग धारा 36(च)1 आबकारी एक्ट व 4क सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।


