Coronavirus: दिल्ली में मिले 1462 नए मरीज, कुल मामले बढ़कर हुए 1 लाख 20 हजार 107


Image Source : PTI
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1462 नए मरीज मिले, जिसके बाद शहर में अबतक सामने आए कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 1,20,107 हो गई। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना की वजह से 26 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में अबतक सामने आए कुल मामलों में से 99301 लोग कोरोना बीमारी को मात देकर घर जा चुके हैं, जबकि इस वक्त शहर में 17,235 लोगों का इलाज चल रहा है। दिल्ली में कोरोना की वजह से अबतक कुल 3571 लोगों की मौत हो चुकी है।
1462 new #COVID19 positive cases have been reported in Delhi, taking the total number of cases 120107. Death toll rises to 3571 after 26 deaths were reported today. There are 17235 active cases and 99301 patients have recovered till date: Delhi Govt pic.twitter.com/xRyLbBsw9s
— ANI (@ANI) July 17, 2020

