पंडरिया कुकदूर:-वनांचल के लघु वनोपज संघ में कोदो कुटकी की खरीदी प्रारंभ अधिकांश पात्र हितग्राही हुए वंचित।

वनांचल के लघु वनोपज संघ में कोदो कुटकी की खरीदी प्रारंभ अधिकांश पात्र हितग्राही हुए वंचित।
राज्य सरकार ने कोदो, कुटकी और रागी की फसलों को पूरे प्रदेश में समर्थन मूल्य पर खरीदने का फैसला किया है। इसी कड़ी में राज्य लघु वनोपज संघ से संबद्ध प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के जरिए खरीदने का कार्य प्रारंभ हो गया है। कोदो,कुटकी, रागी इत्यादि फसलों की खरीदी ग्राम नेऊर,कुकदुर,पोलमी,सेंदुरखार,बदना,अमनिया में खरीदी प्रारंभ हो चुका है कोदो को 3000 रूपया प्रति क्विंटल में खरीदी किया जा रहा है। वनांचल में पहले कोदो कुटकी जैसे पारंपरिक फसलों का ही खेती किया जाता था परंतु धीरे धीरे ये यह विलुप्त होने लगा था सरकार के प्रोत्साहन से इस बार कोदो कुटकी की खेती जमकर की गई परंतु जिन अधिकारियों की जिम्मेदारी कृषकों के द्वारा की जा रही कोदो कुटकी के रकबे के पंजीकरण की थी ठीक ढंग से नहीं किया गया रकबे का इंद्राज हो चाहे पंजीयन की प्रक्रिया जिसमें पूरी तरह लापरवाही बरती गई है जिसके कारण अधिकांश पात्र कृषक अपना फसल नहीं बेंच पा रहे
ऐसे में इन क्षेत्रों के किसानों खासकर बैगा आदिवासी अपनी फसल को सही दाम पर नहीं बेच पा रहे हैं।