होम वोटिंग के लिए 9 मतदान दल हुए रवाना, कलेक्टर ने दिखायी हरि झंडी


खैरागढ़ 18 अप्रैल 2024//

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में लोकसभा आम निर्वाचन—2024 अंतर्गत जिले में होम वोटिंग के लिए 9 मतदान दल का गठन हुआ है। गृह मतदान के लिए गठित दल को श्री वर्मा ने गुरूवार सुबह सामाग्री वितरण पश्चात हरी झंडी दिखाकर तय रूट चार्ट में रवाना किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर, सहायक रिटर्निंंग अधिकारी टंकेश्वर प्रसाद साहू उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि गठित मतदान दलों द्वारा प्रारूप 12 घ में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने वाले 85+ आयु वर्ग एवं दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं के घर पर जाकर 18 एवम 19 अप्रैल 2024 को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होम वोटिंग कराई जाएगी। प्रत्येक दल में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक—1, माइक्रो ऑब्जर्वर, पुलिस कर्मी एवं वीडियोग्राफर होंगे। होम वोटिंग के लिए लोकसभा क्षेत्र क्रमांक—06 राजनांदगांव के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक—73 खैरागढ़ के लिए 7 मतदान दल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक—74 डोंगरगढ़ आंशिक के लिए 2 मतदान दल गठित किए गए है।