— विभागीय अधिकारी लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकरण करना सुनिश्चित करें- कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा
—जनसमस्या निवारण शिविर में दिव्यांगों को मिली बैटरी चलित ट्राईसायकिल
खैरागढ़, 17 फ़रवरी 2024//
छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा जिलों को मिले निर्देश के परिपालन हेतु कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में आमजन तक शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पहुंचाने एवं लोगों की समस्याओं का समाधान करने हेतु जिले में लगातार तीन शनिवार जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 808 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 487 आवेदनों का तत्काल शिविर में ही निराकरण किया गया। जबकि 381 आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया है, जो उक्त प्रकरणों की जांच कर निराकरण करेंगे। इस दौरान शिविर में आए तीन दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राईसाइकिल प्रदान किया गया। इसी कड़ी में आज शनिवार को कलेक्टर चंद्रकांत के निर्देशन में आयोजित जिला स्तरीय शिविर में भी आमजन की समस्याओं का निपटारा किया गया। उन्होंने शिविर में आये आवेदकों से चर्चा की। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद राजस्व विभाग के अधिकारियों को प्राप्त हुए आवेदनों का निराकरण करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस शिविर में कुल 116 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ 7, अनुविभागीय अधिकारी छुईखदान 1, तहसीलदार खैरागढ़ 28, तहसीलदार छुईखदान 2 एवं तहसीलदार गण्डई के नाम 1 आवेदन, जलसंसाधन विभाग को 3, कृषि विभाग को 9, समाज कल्याण विभाग को 4, लोक निर्माण विभाग को 2, श्रम विभाग को 1, नगर पालिका परिषद खैरागढ़ को 7, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग 3, विद्युत विभाग 2, खेल विभाग को 1, वन विभाग को 2, जनपद पंचायत छुईखदान को 2, जनपद पंचायत खैरागढ़ को 2 आवेदन शामिल है। जिसमें से 17 आवेदनों का तत्काल शिविर में ही निराकरण किया गया। जबकि 99 आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया है, जो उक्त प्रकरणों की जांच कर निराकरण करेंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्ट
र दशरथ राजपूत
, नेहा कपूर, एसडीएम रेणुका रात्रे सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
………….