कलेक्ट्रेट परिसर में 78 अधिकारी-कर्मचारियों का किया गया टीकाकरण

VIKASH SONI

कलेक्ट्रेट परिसर में 78 अधिकारी-कर्मचारियों का किया गया टीकाकरण

कवर्धा, 09 मई 2021। कोरोना वायरस कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव के लिए कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देशन में आज कलेक्ट्रेट परिसर में टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। टीकाकरण के दौरान आज कुल 78 अधिकारी-कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें कोवीशील्ड वैक्सिन की पहला डोज-5, दूसरा डोज 14, कोवैक्सिन की पहला डोज 52, दूसरा डोज 7 लोगों का टीकाकरण किया गया।

कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे मुहिम का एक अति महत्वपूर्ण हिस्सा है। कलेक्टर श्री शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण का लाभ अवश्य लें, क्योंकि अनेक रिपोर्ट सामने आए हैं, जिनमें स्पष्ट किया गया है कि कोरोना टीका के दोनों डोज लगवाने वालों को कोरोना का खतरा कम हो गया है।

इसका एक लाभ यह भी होगा कि घर के सभी वयस्क सदस्यों द्वारा कराया गया टिकाकरण घर के बच्चों को कोरोना से बचाने में मददगार सिद्ध होगा। वर्तमान में कोरोना के सेकेंड स्ट्रेन्थ की भयावह रूप हम सबके सामने है, ऐसे में खुद को व अपने परिवार को कोरोना से बचाने के लिए घर पर रहना एक बेहतर उपाय है। आवश्यक होने पर यदि घर से बाहर जाना पड़े तो दो गज शारीरिक दूरी रखकर, प्रॉपर मास्क व सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना जरूरी है। इन कोरोना गाइड लाइन के पालन के साथ-साथ कोरोना टिकाकरण कराना भी निहायत ही जरूरी है। आप सभी से अनुरोध है कि कोरोना के फोबिया से बचें और सतर्क रहकर गाइड लाइन का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भेदभाव छोड़ सभी वर्ग को लगे टीकाकारण,स्वास्थ्य विभाग टिकाकर्मियों का बीमा भी करवाये राज्य सरकार- जिला भाजपा अध्यक्ष

भेदभाव छोड़ सभी वर्ग को लगे टीकाकारण- जिला भाजपा अध्यक्ष स्वास्थ्य विभाग टिकाकर्मियों का बीमा भी करवाये राज्य सरकार- अनिल सिंह कवर्धा : छत्तीसगढ़ राज्य में लगातार बढ़ रही कोरोना बीमारियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए 18+ वर्ग के सभी व्यक्ति के लिए वैक्सीन भेजा […]

You May Like

You cannot copy content of this page