आज़ादी के 75 वां वर्ष,अमृत महोत्सव का शुभारंभ!


75 सप्ताह चलेगा महोत्सव!
भाजपा शहर मण्डल कवर्धा का आयोजन!
देश की आज़ादी के 75 वाँ वर्ष पर कवर्धा जिले में अमृत महोत्सव का शुभारम्भ राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पाण्डेय,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार भट्ट एवं शहर मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी द्वारा वीर स्तम्भ चौक पर स्थापित देश की आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली अर्पित कर किया गया!
सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि आज देश को आजादी मिले 75 वर्ष पूरे होने वाले हैं और इसी मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ का आगाज कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद में घोषणा की है कि लगातार 75 हफ्ते तक देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे!
यह अमृत महोत्सव आज से देश भर में प्रारंभ होकर 15 अगस्त 2022, 75 सप्ताह तक चलेगा,अमृत महोत्सव के माध्यम से आज की नई पीढ़ी को आजादी के महत्व, को बताया जायेगा!
सांसद पाण्डेय ने शहीदों याद करते हुए कहा कि स्वाधीनता संग्राम की पराकाष्ठा को प्रणाम करने वाली अंडमान की सेल्यूलर जेल, अरुणाचल प्रदेश से ‘एंग्लो-इंडियन war’ की गवाह केकर मोनिन्ग की भूमि, मुंबई का अगस्त क्रांति मैदान, पंजाब का जालियाँवाला बाग, उत्तर प्रदेश का मेरठ, काकोरी और झाँसी, देश भर में ऐसे कितने ही स्थानों पर आज एक साथ इस अमृत महोत्सव का श्रीगणेश हो रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे आज़ादी के असंख्य संघर्ष, असंख्य बलिदानों का और असंख्य तपस्याओं की ऊर्जा पूरे भारत में एक साथ पुनर्जागृत हो रही है। मैं इस पुण्य अवसर पर बापू के चरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ। मैं देश के स्वाधीनता संग्राम में अपने आपको आहूत करने वाले, देश को नेतृत्व देने वाली सभी महान विभूतियों के चरणों में आदरपूर्वक नमन करता हूँ, उनका कोटि-कोटि वंदन करता हूँ। मैं उन सभी वीर जवानों को भी नमन करता हूँ जिन्होंने आज़ादी के बाद भी राष्ट्ररक्षा की परंपरा को जीवित रखा, देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिए, शहीद हो गए। जिन पुण्य आत्माओं ने आज़ाद भारत के पुनर्निर्माण में प्रगति की एक एक ईंट रखी, 75 वर्ष में देश को यहां तक लाए, मैं उन सभी के चरणों में भी अपना प्रणाम करता हूँ।
इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष संतोष पटेल राजेंद्र चंद्रवंशी जिला महामंत्री वीरेंद्र साहू जिला कोषाध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी, जिला मंत्री ओम यदु, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मधु तिवारी दिनेश चंद्रवंशी पन्ना चंद्रवंशी मंडल उपाध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय गोपाल साहू महामंत्री रिंकेश वैष्णव कोषाध्यक्ष सोनू चावला पार्षद प्रमोद शर्मा मनहरण कौशिक पवन जयसवाल मनीषा साहू जसवंत छाबड़ा सौखीअहिरवार विजय पाली रोहित योगी मयंक गुप्ता डोनेश ठाकुर योगेश महाजन दीपक ठाकुर मिथिलेश बंजारे सागर साहू योगेश ठाकरे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
