6 जुलाई से सभी ऐतिहासिक स्मारकों को पूर्ण सुरक्षा के साथ खोला जा सकता है


Image Source : FILE PHOTO
नई दिल्ली। कोरोना संकट काल में बंद किए ऐतिहासिक स्मारकों को फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि 6 जुलाई से सभी ऐतिहासिक स्मारकों को पूर्ण सुरक्षा के साथ खोला जा सकता है। कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लागू लॉकडाउन को लेकर अब अनकॉक की प्रक्रिया चल रही है। जिसके दूसरे चरण यानी अनलॉक 2 में ऐतिहासिक स्मारकों को पूरी सुरक्षा के साथ खोला जा रहा है।
बता दें कि, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय के निर्देश पर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बीते मार्च से देशभर के ऐतिहासिक स्मारक बंद करने का फैसला लिया गया था। ऐतिहासिक स्मारक बंद होने से सरकार को काफी नुकसान हुआ है और कई लोग बेरोजगार भी हो गए। हालांकि, अब अनलॉक के दूसरे चरण में ऐतिहासिक स्मारकों को पूरी सुरक्षा के साथ खोला जा रहा है। जिससे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में काफी मदद मिलेगी।