जैतपुरी में 50 कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल में लिया हिस्सा

जैतपुरी में 50 कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल में लिया हिस्सा

कवर्धा। ग्राम जैतपुरी में प्रखंड प्रमुख दुर्गेश वर्मा,कार्यकर्ता वेद साहू,हरि साहू के नेतृत्व में 26 कार्यकर्ताओं ने बजरंग में हिस्सा लिया । बता दे कि ग्राम जैतपुरी के युवा बजरंग के विभिन्न कार्यो से प्रेरित होकर बजरंग दल से जुड़े। बजरंग दल एक धार्मिक संगठन है जिसकी 1984 में स्थापना हुई थी।इस संगठन का नारा सेवा,सुरक्षा और संस्कृति है साथ ही साथ गौ माता की रक्षा करना है और हिन्दू सनातन संस्कृति की धरोहर को बचाये रखना है।
बजरंग दल में जुड़ने वाले कार्यकर्ताओं का बैठक लिया गया साथ ही साथ नए युवाओं को दायित्व दिया गया । जिसमे बजरंग दल खंड संयोजक रमेश धुर्वे,खंड सह संयोजक लकेश्वर साहू,सत्संग प्रमुख धनेश यादव,सह सत्संग प्रमुख कृपाल पटेल,गौ रक्षा प्रमुख नरेश यादव ,सह गौ रक्षा प्रमुख द्वारिका साहू,अखाड़ा प्रमुख तिजराम पटेल ,अखाड़ा सह प्रमुख गोविंद धुर्वे,विद्यार्थी प्रमुख प्रकाश शर्मा ,सह विद्यार्थी प्रमुख पुरन पटेल को दायित्व दिया गया । सदस्यों में गौतम पटेल,परेश पटेल,तुलेश विश्वकर्मा, बैदूराम साहू,चंद्रेश धुर्वे,गोपाल साहू,सोम यादव सहित 50 कार्यकर्ता बजरंग दल से जुड़े और संगठन के साथ मिलकर समाज की सेवा करने का संकल्प लिया ।