पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन में 35 वा सड़क सुरक्षा माह 2025 एनसीसी स्काउट गाइड के सहयोग से यातायात नियम का पालन कराया
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
यातायात नियमो बिना हेलमेट चलने वाले वह सीट बेल्ट नहीं लगाकर चलने वाले व्यक्तियों को स्काउट गाइड एनसीसी ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पालन करने समझाइश दी गई!
➡️ यातायात सें संबंधित नियम पंपलेट बैनर वहां सार्वजनिक स्थानों में चस्पा कर जानकारी दी गई!
➡️ एनसीसी स्काउट गाइड की बच्चों के द्वारा आमजन लोगों को ट्रैफिक नियम पालन करने निर्देशित किया जा रहा है
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा हैं
यातायात के नियमों का पालन करने की गई अपील
पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान त्रिलोक बंसल,के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश कुमार गौतम के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी शक्ति सिंह वह स्टाफ के साथ शासकीय कन्या शाला खैरागढ़ के स्काउट गाइड वह विक्टोरिया स्कूल खैरागढ़ के एनसीसी के द्वारा यातायात नियमो के पालन के प्रति विभिन्न कार्यक्रमो जागरूकता अभियानो के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। वहीं यातायात नियमो का अवहेलना कर नाबालिक बच्चे एवं बिना हेलमेट तथा सीट बेल्ट नहीं पहने व्यक्तियों को यातायात नियम से चलने निर्देशित किया गया वह हर चौक चौराहे अंबेडकर चौक टेम्पो चौक इतवारी बाजार चौक अमलीपाड़ा तिराहा में एनसीसी स्काउट गाइड के बच्चों को मोटरसाइकिल कर चालकों को यातायात नियम का पालन करने अनुरोध किया वह आम लोगों को बिना हेलमेट नहीं चलने हिदायत दी गई आम-जन को सुरक्षित परिवहन उपलब्ध कराने एवं आम-जन में यातायात नियमो के पालन हेतु यातायात पुलिस का अभियान जारी है।