22 जनवरी 2024 प्राण प्रतिष्ठा के अवसर अपने-अपने घरों एवं मंदिरों में साफ सफाई,लाइटिंग, रंगोली , दीप प्रज्वलित कर दीप दान एवं दिवाली त्यौहार मनाने की अपील किया गया।

22 जनवरी 2024 प्राण प्रतिष्ठा के अवसर अपने-अपने घरों एवं मंदिरों में साफ सफाई,लाइटिंग, रंगोली , दीप प्रज्वलित कर दीप दान एवं दिवाली त्यौहार मनाने की अपील किया गया

AP न्यूज बेमेतरा”” अयोध्या राम मंदिर 22 जनवरी 2024 प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने-अपने वार्ड एवं गांव-गांव में राममय बनाने के लिए अक्षत सहित आमंत्रण बेमेतरा वार्ड नंबर 1व 2 में पिकरी मानपुर पारा में राम नाम संकीर्तन के साथ सभी को आमंत्रित करते हुए 22 तारीख को अपने-अपने घरों एवं मंदिरों में साफ सफाई,लाइटिंग, रंगोली , दीप प्रज्वलित कर दीप दान एवं दिवाली त्यौहार मनाने की अपील किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष पंचू साहू, भाजपा नेता अनिल रजक, अधिवक्ता बृजमोहन शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि यशवंत लहरे ,दीपक गुप्ता, कोमल यादव, महेश सिन्हा, अशोक साहू, धरमू वर्मा, तारण वर्मा, रमाकांत गुप्ता, देवेन्द्र साहू, मोहित साहू, अजय वर्मा सहित वार्ड वासी सम्मिलित हुए।