ChhattisgarhRaipur
BREAKING: 2 प्रशिक्षु DSP को राजधानी में मिली पोस्टिंग, SSP यादव ने जारी किया आदेश


रायपुर 30 सितंबर 2020। राज्य पुलिस सेवा के 2 प्रशिक्षकों उप पुलिस अधीक्षक को राजधानी रायपुर के ग्रामीण क्षेत्र के थानों में पोस्टिंग मिली है।
आपको बता दें कि एसएसपी अजय कुमार यादव ने यह आदेश जारी करते हुए दो माह के लिए ग्रामीण क्षेत्र के थाने के स्वतंत्र प्रभार के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षु DSP प्रशांत खांडे को गोबरा नवापारा थाना व प्रशिक्षु DSP पारुल अग्रवाल को राखी थाना में पदस्थ किया है।
आपको बता दें कि पूर्व में प्रशिक्षु DSP पारुल अग्रवाल को राजधानी रायपुर के शहरी क्षेत्र के अंतर्गत गंज थाना पर पदस्थ किया गया था व प्रशिक्षु DSP प्रशांत खांडे को थाना कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
