खरखारा मार्ग पर 19 वर्षीय युवती की हत्या

बालोद : जिला के डौंडीलोहारा में आज सुबह-सुबह ही नगर के पुलिस थाने में मौजूद स्टाफ को खबर मिली कि कोटरा से खरखारा जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे अंदर जंगल के पास एक लड़की अर्धनग्न अवस्था में मृत पड़ी हुई है। खबर के बाद तत्काल सक्रिय पुलिस मौके पर पहुंची। वह इस बात की जानकारी अपने आला अधिकारियों को दिया जिस पर तत्काल जिला कप्तान रामेल कोटवानी, उप पुलिस अधीक्षक डी एयरपोर्ट दिनेश सिन्हा, अमर सिदार सहित आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। वह जांच पड़ताल की वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोटवानी ने दुर्ग में फॉरेसिक्स टीम को बुलाया व डॉग की मदद ली गई वह पूरे इलाके की छानबीन किया गया। वारदात के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार मृतिका 19 वर्षीय कुलेश्वरी शिवना सोनू राम शिवना कल 6 तारीख को अपने घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी और वह उसी दिन परसोली पंचायत में रोजगार सहायक पर भर्ती होने मनरेगा शाखा डौंडी लोहारा भी जाने की बात घर में कह गई थी। दूसरे दिन उनके पिता के बताए अनुसार उनको खबर मिली कि उनकी लड़की के साथ अज्ञात लोगों ने दुराचार कर गला दबाकर हत्या कर दी हैं तब वह आज सुबह वारदात स्थल पर आए हैं और यह बात सही है।
वारदात स्थल पर फॉरेंसिक जांच टीम कुछ क्लू सामग्री हाथ लगी हैं पुलिस जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है।
मौके पर बालोद पुलिस अधीक्षक उप पुलिस अधीक्षक सहित दिनेश सिन्हा अमर सिदार सहित अन्य मौजूद
वारदात स्थल पर मृतका के शरीर पर अंग वस्त्र नहीं मिलने से दुराचार होने का अंदेशा