पंडरिया कुकदूर:-ग्राम कुई में 6 दिवसीय मेडिकल कैम्प में 180 लोग कराए इलाज।

पंडरिया कुकदूर:-ग्राम कुई में 6 दिवसीय मेडिकल कैम्प में 180 लोग कराए इलाज।


14 अप्रैल से 22 अप्रैल तक ग्राम कुई कुकदुर के मां चंडी राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन भवन कुई में मेडिकल कैंप एक्यूप्रेशर व फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर आर आर पवार एवं एस ए राणा के मार्गदर्शन में इलाज किया जा रहा है। जिनका चलना फिरना मुश्किल हो गया है सीढ़ी नहीं चढ़ पाते हैं घुटने का हड्डी घिस गया है ऐसे सभी मरीज का इलाज यहां किया जावेगा साथ ही पुराना सिर दर्द,कमर दर्द ,साइटिका
ब्लड प्रेशर,शुगर, थायराइड, मोटापा,हाथ पांव सुन्न होजाना
नींद ना आना,लकवा, गैस कब्ज घुटना दर्द, सर्वाइकल का बिना आपरेशन इलाज किया जायेगा। इस कार्यक्रम के आयोजक समस्त ग्रामवासी एवं मां चंडी प्रभात फेरी मंडली
कुई छेदीलाल कुंभकार, धर्मराज वर्मा,नरेश ठाकुर,सुकाल मरावी,दुकाल मरावी, गणेश कुंभकार, कृष्णा कुंभकार उपसरपंच, साधुराम कोठारी सरपंच प्रतिनिधि, प्रेमी विश्वकर्मा, रोहित जायसवाल,श्यामू पनारिया, चंद्रिका कुंभकार,परस रजक,सवाना बाई रजक,आयोजक मंडली का विशेष सहयोग रहा।इस केम्प का लाभ विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा से लेकर सभी समाज के लोगों ने लाभ उठाया सभी के कल्याण हेतु उक्त कार्यक्रम का आयोजन हुआ।