धान बोनस की अंतिम किस्त में हुई 17.21 करोड रुपए की कटौती ,दुविधा में किसान

परेशानी :पिछले तीन किस्तों की राशि एक समान रही, चौथी किस्त में समायोजन के नाम पर काटी रकम

लगा झटका :खाते में बोनस की आई कम राशि से किसानों को हुई निराशा
दुर्ग। पिछले साल की धान खरीदी के बोनस की अंतिम किस्त को लेकर असमंजस के हालत बन गए हैं। पहले तीन समान किस्तों में किसानों को बोनस मिला। अंतिम किस्त भी उतना ही मिलने की उम्मीद लिए किसान के खाते में पैसे आए तो झटका लगा है। आखरी किस्त में कटौती हो गई है। जिले के 80.700 किसानों के लिए 47 करोड़ 7 लाख 63 हजार रुपए जारी किए गए हैं। सरकार ने 64 लाख97 हजार 61 हजार रुपए की 3-3 किस्त जारी की। अंतिम किस्त में 17करोड़21 लाख 90 हजार रुपए कम है।
जिले के किसानों के लिए चार किस्तों में 241 करोड़ 50 लाख 48 हजार रुपए बोनस जारी किया गया है। मामले में किसान संघ ने जहां गलत कैलकुलेशन का आरोप लगाया है वहीं जिला सरकारी बैंक के अधिकारी ने पहले अधिक राशि जारी होने व अब समायोजन करने की बात कह रहे हैं फिलहाल कम राशि मिलने से किसान सकते में हैं।



