ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
विधायक की उपस्थिति में मुख्यमंत्री विवाह योजनांतर्गत 12 जोड़े का हुआ विवाह

कुई-कुकदुर- 11 मार्च सोमवार को कुई-कुकदुर में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री विवाह योजनांतर्गत 12 वर-वधु के जोडे़ का विवाह संपन्न कराया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती भावना बोहरा उपस्थित रहीं और नवविवाहित वर-वधुओं को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।इस कार्यक्रम में कुकदुर भाजपा मंडल के रतिराम भट्ट, संजय जैन, कृष्णा कुम्भकार, बहादुर सोनी, दुजराम यादव,श्रीमती दीपा धुर्वे,बसंत बाटिया, संतोष श्रीवास, दीपक सलूजा, दशरथ कुंभकार,यशवंत श्रीवास सहित अनेक कार्यकर्ता, ग्रामवासी, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

