11, नम्बर को वन मंत्री मो, अकबर जिला प्रेस क्लब का करेंगे उदघाटन


जिला प्रेस क्लब पंजीयन क्र- 14548 का करेंगे उदघाटन

कवर्धा। जिला प्रेस क्लब का उदघाटन को लेकर प्रेस का प्रतिनिधि मंडल कवर्धा प्रवास के दौरान मो.अकबर वन मंत्री से मिला, मुलाकात करने पर मंत्री जी ने दिनांक 11-11-2020 दिन बुधवार समय,12:30को उदघाटन होना तय हुआ है , जिला प्रेस क्लब के उदघाटन कार्यक्रम में,जिले के समस्त प्रत्रकार बन्धु शामिल हो कर कार्यक्रम को सफल बनायें प्रतिनिधि मण्डल में जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री प्रकाश वर्मा उदघाटन के गरीमामय कार्यक्रम मे जिले के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक गण एवं जिले के विभिन्न समाज के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।


2013 में संघ का विस्तार किया गया था
जिसमे माननीय प्रकाश वर्मा जी जिलाध्यक्ष बने जो अनवरत है
उपाध्यक्ष गण
अभिताब नामदेव
छत्रपाल सिंह ठाकुर
अशोक मनिकपुरी
हेमंत चंद्रवंशी
महासचिव
यशवंत ठाकुर
धनेश्वर योगी
सचिव
विजय धृतलहरे
देवेंद्र चंद्रवंशी
जितेन्द्र नामदेव
उपसचिव-आदिल खान
सहसचिव-सूर्य प्रकाश चंद्रवंसी
मीडिया प्रभारी-सुर्या गुप्ता
प्रचार प्रसार प्रभारी संजु गुप्ता
संगठन में 54 सदस्यता धारी सदस्य है