हाई स्कूल सोमनापुर नया मे 10 वी बोर्ड परीक्षा परिणाम 100%रहा
कवर्धा – छत्तीसगढ़ माध्यामिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में कबीरधाम जिले के विकासखंड पंडरिया के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया मे अध्ययनरत कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 100% प्रतिशत रहा। इस संस्था में आसपास के दस गांव के अनुसूचित जाति, जनजाति एवम पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी अध्ययन करने के लिए आते हैं। इस संस्था मे बालिकाओं की संख्या ज्यादा रहता है ।यहां पर पढाई के साथ साथ खेलकूद, योगा,विविध प्रतिस्पर्धा, शैक्षिक गतिविधियों एवम प्रतियोगिता , खेल आधारित शिक्षा का आयोजन किया जाता हैं। कमजोर बच्चो के लिए उपचारात्मक शिक्षा कारगर साबित हुआ। इस वर्ष 10 वी बोर्ड परीक्षा मे सर्वाधिक अंक कु करिश्मा साहू ने साहू ने 96.83 प्रतिशत अंक स प्राप्त कर संस्था एवम जिले को गौरवान्वित किया। इसी प्रकार कु.अनीश कुमार टोंड ने 90.00 प्रतिशत, सुभाष कुर्रे 85.3प्रतिशत, कु प्रतिमा पटेल 85 प्रतिशत, रोशनी पटेल 85 प्रतिशत को के साथ उत्तीर्ण हुए। दर्ज संख्या70 विद्यार्थियों में से 43 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी,27 छात्र छात्राएं द्वितीय श्रेणी, मे उत्तीर्ण रहे ।
सभी सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य संतोष कुमार साहू, व्याख्यता योगेश कुमार गुरुदीवान, महेंद्र कुमार, ज्योति ध्रुव, शकुन पाटले,प्रधानपाठक पवन कुमार चांदसे,कमल पटेल,पलटन पटेल, ,भगत राम, शिक्षक महेश जायसवाल ,कार्तिक राम, प्रताप सिंह राठौर, , प्रतिमा शर्मा,, रोशनी पटेल, अमर पटेल,रामायण सिंह ,शैक्षिक समन्वयक शत्रुघ्न प्रसाद डडसेना, शाला प्रबंध समिति के सदस्य बलदेव पटेल,सरपंच भूपेंद्र पटेल ने हर्ष व्यक्त करते हुवे उज्वल भविष्य की कामना की।