ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
1 नवंबर से प्रत्येक रविवार मंदिर चलो अभियान की छत्तीसगढ़ के प्रयागराज राजिम से हुई शुरुआत

@apnews कवर्धा :1 नवंबर से प्रत्येक रविवार मंदिर चलो अभियान की छत्तीसगढ़ के प्रयागराज राजिम से हुई शुरुआत हिंदू राष्ट्र परिषद के संस्थापक आचार्य राम जी द्वारा आज रविवार 9:00 बजे पूजन कार्य प्रारंभ किया गया साथ ही साथ मंदिरों के जीर्णोद्धार और हिंदुत्व की रक्षा हेतु संकल्प लिया गया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांतध्यक्ष दुर्गेश देव जी प्रांत सह सचिव देवेंद्र वर्मा जी महासमुंद जिला अध्यक्ष गणेश निषाद जी गरियाबंद महासमुंद जिले के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राजेश्वर साहू की रिपोर्ट