BIG NewsTrending News

1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों के लिए रेलवे ने TTE के लिए जारी किए दिशा-निर्देश, टाई-कोट न पहनने का आदेश

Rlys issues guidelines for ticket checking staff dispense with tie, coat
Image Source : GOOGLE

नई दिल्‍ली। भारतीय रेलवे ने एक जून से चलने वाली 100 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों में टिकट चेकिंग स्‍टाफ के लिए शुक्रवार को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। भारतीय रेलवे ने अपने निर्देशों में कहा है कि यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) के लिए टाई व कोट पहनना अनिवार्य नहीं है।

इसके अलावा निर्देश में कहा गया है कि टिकट को हाथ से छूने या पकड़ने से बचने के लिए, सभी परीक्षकों को मैग्‍नीफाइंग ग्‍लास उपलब्‍ध कराए जाएंगे ताकि टीटीई एक सुरक्षित दूरी से टिकट विवरण को जांच सकेंगे।

रेलवे ने कहा है कि सभी टीटीई को मास्‍क, फेस शील्‍ड, हैंड ग्‍लव्‍ज, हैंड कवर, सैनेटाइजर और साबुन उपलब्‍ध कराए जाएंगे। यह निगरानी भी की जाएगी कि टीटीई सुरक्षा उपकरणों का उपयोग सुनिश्चित करें।   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page