1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों के लिए कल से बुकिंग होगी शुरू, देखिए पूरी लिस्ट


Image Source : FILE
रेलवे 1 जून से देश भर में 100 रूटों पर ट्रेनें शुरू करने जा रही हैं। इन 100 रूट पर दोनों ओर से 200 ट्रेनें शुरू होंगी। इन ट्रेनों में एसी और नॉन एसी दोनों प्रकार के डिब्बे होंगे। इन ट्रेनों के लिए कल सुबह से बुकिंग शुरू हो रही है। रेलवे ने बताया कि इन सभी ट्रेनों में स्पेशल ट्रेनों वाले नियम लागू होंगे। इन ट्रेनों में 73 एक्सप्रेस ट्रेनें, 5 दुरंतो और बाकी जन शताब्दी ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों में जनरल बोगी नहीं होगी। इसकी जगह सेकेंड सिटिंग डिब्बों वाला किराया वसूला जाएगा। जिससे प्रत्येक यात्री को सीट दी जाएगी। ट्रेनों में तत्काल और प्रीमियम तत्काल वाली बुकिंग नहीं होगी।
Railways releases list of 200 trains to be run from June 1, bookings to begin from May 21
— Press Trust of India (@PTI_News) May 20, 2020
सिर्फ कंफर्म टिकट वालों को ही टिकट दिया जाएगा। रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों के लिए सिर्फ आनलाइन बुकिंग करवाई जा सकेगी। एडवांस रिजर्वेशन की अवधि अधिकतम 30 दिन निर्धारित की गई है। इन ट्रेनों में आरएसी और वेटिंग टिकट भी दिए जाएंगे। लेकिन वेटिंग टिकट धारकों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी। इन ट्रेनों की समय सारिणी नियमित ट्रेनों की तरह ही रहेगी। इनके स्टॉपेज और फ्रिक्वेंसी भी नियमित ट्रेनों की तरह होंगे।
ये है 200 ट्रेनों की पूरी लिस्ट
रेलवे द्वारा 1 जून से 200 नॉन एसी ट्रेनों की शुरुआत की जायेगी, जो समय सारणी के अनुसार चलेंगी। यात्री इन ट्रेनों के लिये केवल ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे।
इन सेवाओं के शुरु होने से नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी, तथा उन्हें अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचने में सुविधा होगी। pic.twitter.com/5nhUOaxhPg
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 20, 2020