ChhattisgarhINDIAखास-खबर

थाना गंडई एवं छुईखदान क्षेत्र में हुयें चोरी के 09 मामलो का खुलासा।

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

थाना – गंडई जिला – के०सी०जी० (छ.ग.)
दिनांक 01/08/2025

केसीजी़ पुलिस को चोरी एवं नकबजनी के मामलो में मिली बड़ी सफलता’

चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश

चोर गिरोह के 12 आरोपियो को किया गया गिरफ्तार।

आरोपियो से चोरी के 1. सोने के मंगलसूत्र, पत्ती, लाॅकेट आदि जेवर कीमती आठ लाख रूपये

  1. चांदी के पायल, लच्छा आदि जेवर कीमत डेढ लाख
    1. घटना में उपयोग तीन नग मोटर सायकल कीमत डेढ लाख
      4.चार नग मोबाईल फोन कीमत तीस हजार* कुल 11 लाख 30 हजार रूपये के मशरूका जप्त किया गया है ।

गिरफ्तार आरोपी

01 अशोक पिता रूपराम पारधी उम्र 35 साल साकिन ग्राम कुकुरमुड़ा बाजार अतरिया थाना खैरागढ़ जिला केसीजी।
02 दुर्गेश पारधी पिता कृष्णा पारधी उम्र 20 साल साकिन ग्राम कुकुरमुड़ा बाजार अतरिया थाना खैरागढ़ जिला केसीजी।
03 जितेन्द्र पारधी पिता बबला पारधी उम्र 30 साल साकिन ग्राम सोहागपुर थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा
04 दुखहरण पिता अलकू पारधी उम्र 40 साल ग्राम डोलिया कन्हार थाना खैरागढ़ जिला केसीजी
05 मंगल पिता हेमसिंग पारधी उम्र 35 साल साकिन ग्राम सेमरिया पुलिस चौकी खंडसरा थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा
06 प्रकाश पिता शिवसिंग पारधी उम्र 20 साल साकिन ग्राम  सेमरिया पुलिस चौकी खंडसरा थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा
07 राजू पारधी पिता बलीराम पारधी उम्र 42 साल साकिन कुसमी बहेरा जिला बेमेतरा
08 रंजित पिता मोजीराम पारधी उम्र 32 साल साकिन सेमरिया पुलिस चौकी खंडसरा थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा
09 अजूबा पारधी पिता रामारायण पारधी उम्र 28 साल साकिन घटियाखुर्द थाना नंदिनी जिला दुर्ग
10 गुलाब पिता दशरथ पारधी उम्र 19 साल साकिन ग्राम सोहागपुर थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा
11बगदी उर्फ फूलचंद पारधी पिता सूरजलाल पारधी उम्र 55 साल साकिन राजपुर थाना धमधा जिला दुर्ग
12. भागवत पिता लल्लू पारधी उम्र 48 साल साकिन ग्राम खजरी थाना खैरागढ जिला केसीजी

’विवरण’ – इस प्रकार है कि जिला केसीजी के थाना गण्डई एवं छुईखदान क्षेत्रान्तर्गत विगत 04 माह से ग्रामीण क्षेत्रो में रात्रि में चोरी एवं नकबजनी घटना के निम्नलिखित मामले पंजीबद्व किये गये थे –

  1. अपराध क्रमांक 113/25 धारा 331(4) 305(ए) बीएनएस
  2. . अपराध क्रमांक 114/25 धारा 331(4) 305(ए) बीएनएस
  3. अपराध क्रमांक 115/25 धारा 331(4) 305(ए) बीएनएस
  4. अपराध क्रमांक 248/25 धारा 331(4) 305(ए) बीएनएस
  5. . अपराध क्रमांक 232/25 धारा 331(4) 305(ए) बीएनएस
  6. . अपराध क्रमांक 215/25 धारा 331(4) 305(ए) बीएनएस
  7. अपराध क्रमांक 228/25 धारा 331(4) 305(ए), 62 बीएनएस
    08 अपराध क्रमांक 376/24 धारा 331(4) 305(ए), बीएनएस
    09 अपराध क्रमांक 159/25 धारा 331(4) 305(ए), बीएनएस

उपरोक्त सभी मामले में अपराध का तरीका लगभग एक ही था जो रात्रि में चोर के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो के सूने मकान के ताले तोड़कर एवं वृद्व व्यक्तियो के घर के ताला को तोड़कर सोने एवं चांदी के गहने तथा नगदी रूपयोे को चोरी कर ले जाते थे उपरोक्त मामलो मे अज्ञात आरोपी की पतासाजी किया जा रहा था । उसी क्रम मे वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला केसीजी साइबर सेल एवं थाना गंडई के सयुक्त पुलिस टीम के द्वारा स्थानीय सूत्रो के माध्यम एवं अपराध करने के तरीके से उक्त आरोपियो को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ किया गया है। सभी आरोपियो ने उक्त अपराधो को मिलकर घटित करना स्वीकार किये है । आरोपियो से चोरी गयी सामान 1. सोने के मंगलसूत्र, पत्ती, लाॅकेट आदि जेवर कीमती आठ लाख रूपये 2. चांदी के पायल, लच्छा आदि जेवर कीमत डेढ लाख 3. घटना में उपयोग तीन नग मोटर सायकल कीमत डेढ लाख 4. चार नग मोबाईल फोन कीमत तीस हजार कुल 11 लाख 30 हजार रूपये जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है । मामले के उक्त आरोपियो केा गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा। आरोपियो के विरूद्व अन्य जिला से भी मामले दर्ज होने की जानकारी सामने आई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page