ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
सोमवार और मंगलवार को पटवारियों को मुख्यालय में रहना अनिवार्य

@Apnews कवर्धा:सोमवार और मंगलवार को पटवारियों को मुख्यालय में रहना अनिवार्य कवर्धा, 03 नवंबर 2020। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने जिले में ग्राम स्तर पर राजस्व काम-काज के सुचारू रूप से संपादित करने के लिए सभी पटवारियों के लिए सप्ताह में सोमवार और मंगलवार को अपने-अपने मुख्यालय के रहने के लिए अनिवार्य किया है। कलेक्टर ने कहा कि निर्धारित दिन में मुख्यालय में नहीं रहने वाले पटवारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सम्बधित एसडीएम और तहसीलदार को ओचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि शेष दिनों में भी अधिकारियों से अनुमति लेने के बाद ही मुख्यालय छोड़ना होगा।