BIG NewsINDIATrending News

सोने की तस्करी के मामले में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के पूर्व प्रधान सचिव को किया गया निलंबित

Former Chief Secretary of Chief Minister M Shivashankar suspended for smuggling gold
Image Source : FILE

कोच्चि। केरल में सोने की तस्करी का मामले में घिरी राज्य सरकार ने कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है। इस मामले में राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी की जांच रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है। केरल में विपक्ष मुख्यमंत्री पर लगातार आरोप लगा रहा है कि मुख्यमंत्री इस मामले के आरोपियों को बचा रहे हैं।

मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव शिवशंकर फिलहाल 1 वर्ष की छुट्टी पर हैं। पिछले दिनों केरल के कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 30 किलो सोना जब्त किया गया था और आरोप है कि राजनयिक सामान के जरिए वह सोना तस्करी करके भारत लाया गया है। इस मामले में एक महिला की गिरफ्तारी की गई है और विपक्ष का आरोप है कि महिला की सरकार में काफी अंदर तक पहुंच थी।

विदेशी राजनयिक के नाम पर सोना तस्करी मामले में जांच एजेंसियां जैसे-जैसे शिकंजा कस रही हैं, वैसे-वैसे केरल की वाम सरकार पर भी दबाव बढ़ता जा रहा है। इस सिलसिले में सीमा शुल्क विभाग ने राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के पूर्व प्रधान सचिव एम. शिवशंकर से मंगलवार को पूछताछ की। उधर, एनआइए की विशेष अदालत ने फरार आरोपित फैजल फरीद के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है।

सूत्रों ने बताया कि शिवशंकर समन मिलने के थोड़ी देर बाद शाम पांच बजे पूजापुर स्थित अपने आवास पर सीमा शुल्क विभाग की टीम के समक्ष उपस्थित हुए। सीमा शुल्क आयुक्त कार्यालय (रोकथाम) इस बात की जांच कर रहा है कि शिवशंकर ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए आरोपित स्वप्ना सुरेश, संदीप नैय्यर व सारिथ की मदद तो नहीं की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page