BIG NewsINDIATrending News
News Ad Slider
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील का आरोप, मुंबई पुलिस कर रही है रिया चक्रवर्ती की मदद

Image Source : INSTAGRAM: @REALLYSWARA
सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में बिहार पुलिस ने बिल्कुल प्लांड तरीके से अपनी जांच पड़ताल शुरू की है। 3 घंटे अंधेरी के क्राइम ब्रांच में रहने के बाद बिहार पुलिस सीधा वर्सोवा के पर्ल हाइट्स नामक बिल्डिंग में पहुंच और सुशांत सिंह राजपूत के एक नौकर को बुलाकर करीब डेढ़ घंटे पूछताछ की है।
इसके बाद वहां से निकल कर टीम गोरेगांव की तरफ रवाना हुई। मीडिया से बचते बचाते उन्होंने सुशांत की बहन मीतू को एक अज्ञात जगह में बुलाकर करीब 4 घंटे की पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया। जहां बिहार पुलिस को बहुत सारी अहम जानकारी मिली।
(रिपोर्ट: जोइता मित्रा सुवर्णा)


