Chhattisgarh
BREAKING : सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल DKS को मिला नया अधीक्षक, आदेश जारी


रायपुर : आखिरकार रायपुर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल डीकेएस को डॉक्टर शिप्रा शर्मा के रूप में आगामी आदेश तक नया अधीक्षक मिल गया है.. मेकाहारा के सरकारी विभाग की एचओडी रही डॉक्टर छपरा शर्मा को अब डीकेएस अस्पताल का नया अधीक्षक बनाया गया है जिसको लेकर चिकित्सा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.. इस आदेश को राज्यपाल के नाम से अपर सचिव राजीव आहिरे ने जारी किया है.
