साइबर ठगी के अपराध में दी गई 5 वर्ष कठोर सजा का दंड


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
जिला केसीजी- साइबर ठगी का चलन आज के परिपेक्षय में आम हो गया है आए दिन कोई ना कोई साइबर ठगी का शिकार हो रहा है इसी प्रकार के एक आरोप में न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्याम कुमार साहू द्वारा 5 वर्ष कठोर कारावास एवं 50000 का जुर्माना के दंड से दंडित किया गया।
ज्ञात हो कि प्रार्थी सुखदेव वर्मा का जीजा मनोज वर्मा नागपुर में ऑटो चलाने का का नागपुर में ऑटो चलाने का कार्य करता था करता था, जिस मोहल्ले में वह रहता था, उसी मोहल्ले में आरोपी गुलजारी लाल यादव भी रहता था, जिसके कारण आपस में दोनों की अच्छी जान पहचान हो गई थी, इसी जान पहचान के चलते आरोपी गुलजारी लाल यादव ने प्रार्थी सुखदेव वर्मा के जीजा मनोज वर्मा को बोला कि कोई पढ़े लिखे बेरोजगार व्यक्तिक्ति हो तो बताना, उसका रेल्वे विभाग में अच्छी जान पहचान है, रेल्वे में टी.सी. के पद पर वह नौकरी लगा देगा, आरोपी सितंबर 2018 में मनोज वर्मा के साथ खैरागढ़ आया था और उसी दौरान उसकी मुलाकात आरोपी गुलजारी लाल यादव से हुई थी, तब उसने कहा था कि यदि वह नगद 6,00,000/-रूपये की व्यवस्था कर सकता है, तो वह भारतीय रेल में टी.सी. के पद पर नौकरी लगा देगा, प्रार्थी कक्षा 12 वी उत्तीर्ण हुआ था, और उसे नौकरी की तलाश थी, तब उसने आरोपी गुलजारी लाल यादव की बाताें पर आकर उसे दिनांक
6,00,000/-रूपये और दूसरे प्रार्थी कामेश्वर कुमार वर्मा ने रेल विभाग में में टी.सी. के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर उससे 7,19,000/-रूपये खैरागढ़ में दिया।
न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्याम कुमार साहू द्वारा
गुलजारी लाल यादव को प्रथम अपराधी माना जाता है, किंतु अपराध की गंभीरता एवं प्रकरण की पस्थितियाें को देखते हुए आरोपी गुलजारी लाल यादव को समुचिचित दंड देने
से ही न्याय उद्देश्यों की पूर्ति होगी । परिरिणाम स्वरूप आरोपी गुलजारी लाल याद रूप आरोपी गुलजारी लाल यादव को आरोपिपित अपराध धारा 420 भा.द.वि. के अपराध में पॉच वर्ष का कठोर कारावास का कठोर कारावास तथा 50,000/-रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया जाता है । अर्थ दण्ड की व्यय दण्ड की व्यतितिक्रम में पृथक से एक माह का साधारण कारावास की सजा भुगताई जायेगी। यह निर्णय समाज में व्याप्त साइबर ठगी को रोकने में सहायक साबित होगा और लोगों को भी अपराधो से सचेत रहने की जरूरत है किसी भी प्रकार के लालच में आने से बचना चाहिए।