सहसपुर लोहारा पुलिस की त्वरित एवम सवेदनशील कार्यवाही लापता नाबालिक बालिका को 12 घंटे मे तलाश कर सुरक्षित परिजनों को सौपा। परिजनों ने की पुलिस की त्वरित एवम सक्रिय कार्यवाही की सराहना

@apnews कवर्धा लोहारा :सहसपुर लोहारा पुलिस की त्वरित एवम सवेदनशील कार्यवाही लापता नाबालिक बालिका को 12 घंटे मे तलाश कर सुरक्षित परिजनों को सौपा।
परिजनों ने की पुलिस की त्वरित एवम सक्रिय कार्यवाही की सराहना।
पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी ,उप पुलिस अधीक्षक श्री बी.आर.मण्डावी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अनिल शर्मा के द्वारा थाना क्षेत्र ग्राम गौरमाटी के लापता नाबालिग बालिका को 12 घंटे मे सुरक्षित खोज कर परिजनों को सौंपने मे सफल हुई है थाना क्षेत्र के प्रार्थी ने दिनांक 23/11/20 के रात्री 22/30 बजे रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लडकी लापता हो गई है कि रिपोर्ट पर थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 235/20 धारा 363 भादवि0 कायम कर विवेचना मे लिया गया प्रकरण नाबालिक बालिका से सबंधित होने से घटना की सुचना वरिष्ट अधिकारीयो को अवगत कराकर तुरंत टीम तैयार कर नाबालिक बालिका के मिलने के संभावित स्थानो दुर्ग ,रायपुर ,बेमेतरा मे टीम रवाना किया गया जहां टीम के द्वारा लगातार सघन पतासाजी कर रायपुर देवेन्द्र नगर मे नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद किया जाकर विधिसम्मत कार्यवाही पश्चात नाबालिग बालिका को सुरक्षित उसके माता पिता के सुपुर्द मे दिया गया नाबालिक बालिका के सकुशल वापस लाने पर प्राथी उसके परिजन एवम क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो द्वारा थाना लोहारा टीम का सराहना किया गया सम्पुर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लोहारा के नेतृत्व मे सउनि निर्मल सिंह ध्रुव ,प्र0 आर0 राजेश्वरी ठाकुर , म0आर0 पिंकी कोसले , प्र0 आर0 खुबीराम साहु साईबर सेल कबीरधाम का विशेष योगदान रहा ।