BIG NewsINDIATrending News

सरकार ने जिन 47 चीनी एप्‍स पर लगाया आज प्रतिबंध उनमें शामिल हैं ये नाम

India bans 47 apps clones include Tiktok Lite, Helo Lite, SHAREit Lite, BIGO LIVE Lite
Image Source : ALJAZEERA

नई दिल्‍ली। भारत सरकार ने चीन की 47 और एप पर सोमवार को रोक लगाने की घोषणा की है। इसके साथ ही अब तक चीन की कुल 106 मोबाइल एप को देश की संप्रभुता, एकता और सुरक्षा के लिए नुकसानदेह बताते हुए रोक लगाई जा चुकी है।

सूत्रों ने बताया कि जिन 47 नई चीनी एप पर अब रोक लगाई गई है वह पहले बंद की गई एप के ही प्रतिरूप अथवा भिन्न रूप हैं। सूत्र ने बताया कि इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किया गया था।

इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और इंफोर्मेशन टेक्‍नोलॉजी मंत्रालय द्वारा 47 नई एप को बैन किया गया है। यह सभी एप 29 जून को बैन की गई 59 चीनी एप की क्‍लोन या अन्‍य वेरिएंट हैं। बैन की गई इन एप में टिकटॉक लाइट, हेलो लाइट, शेयरइट लाइट, बीगो लाइव लाइट और वीएफवाई लाइट आदि शामिल हैं।

जिन नई एप पर रोक लगाई गई है उनकी पूरी सूची तुरंत उपलब्ध नहीं हो पाई है और न ही इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ कहा गया है। सरकार ने इससे पहले 29 जून को चीन की 59 एप पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। सरकार ने इन एप को देश की संप्रभुता, एकता और सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाला बताया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page