सटोरिया चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे,बीस हजार छ : सौ रूपये नगदी एवं सात नग सट्टा पट्टी बरामद


कवर्धा 12/8/2020 ज़िला में जुआ , सट्टा , अवैध शराब पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक श्री के० एल० धुव के निर्देशन एवं अतिo पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री बी.आर.मंडावी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह के नेतृत्व में जुर्म जरायम पतासाजी पर हमराह स्टाफ को टाउन रवाना किया गया था दौरान भ्रमण के मुखबीर से सूचना मिला कि दरीपारा कवर्धा में ओंकार तिवारी ने अपने घर दरीपारा कवर्धा में अंको का रूपये पैसे में दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखकर अवैध धन लाभ अर्जित कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहन के दरी पारा कवर्धा में जाकर देखा तो ओंकार तिवारी ने अपने घर में अंको में रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते पाये जाने से मौके में पूछताछ किया जो अपना नाम ओंकार तिवारी पिता रमेश कुमार तिवारी उम्र 25 साल साकिन दरीपारा कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम छ.ग. का होना बताया , जिसके कब्जे से अंको में लिखा कुल 07 नग सट्टा पट्टी , नगदी रकम 20600 / रू एक नग डाट पेन को निकालकर पेश करने पर समक्ष गवाहो के मौके में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य धारा 4 क सट्टा एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 402/2020 धारा 4 क सट्टा एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । इस कार्य में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह , प्रआर -280 धन्ना सिंह , प्र.आर .297 चुम्मन साहू , आर . – 381 समशेर अली , चा.आर. – भूषण साहू , एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है ।