संविदा कंप्यूटर आपरेटर मुल काम छोड़कर अधिकारी के सेवा में ब्यस्त प्रभार कार्य प्रभावित !


पंडरिया -:संविदा कंप्यूटर आपरेटर मुल काम छोड़कर अधिकारी के सेवा में ब्यस्त प्रभार कार्य प्रभावित !
पंडरिया जनपद पंचायत हमेशा कुछ न कुछ कारनामा से सुर्खियो में बना रहना पसंद करते आ रहा है! आज कल जनपद पंचायत पंडरिया के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अपने काम काज से जिला में चर्चित है! कभी सरपंच इनके कार्य से प्रभावित है तो कभी माताहात कर्मचारी प्रभावित होते है! नतीजा जनता को ऊठानी पड रही है! कुछ ही दिन पहले जनपद पंचायत के सभी सरपंच कामकाज से नाराज होकर कलम बंद आंदोलन पर चले गये थे कामकाज सुधार करने अधिकारी के निर्देश पर सरपंच आंदोलन वापिस लिऐ है! पर जनपद पंचायत पंडरिया के काम काज में कोई सुधार नही हुआ है! जस के तस रवैया बनी है! आज भी सरपंचो के कार्यो का भुगतान नही किया जा रहा है! चौदवे वित्तीय का भुगतान नही हो रहा है! आनलाईन भुगतान में अडचन पैदा कार्यालय से छेड़खानी कर होना विभागीय जानकार बता रहे है! वही आम नागरिक का समस्या हल होने के बजाऐ बढ़ने लगी है! चाहे पेंशन का मामला हो या जरुरतमंद को राशन कार्ड बनवाने नाम जोडने काटने का मामला हो सब ठप्प पडें है! आप को बता दें संविदा कर्मचारी ऊत्तर वैष्णव कम्पियूटर आपरेटर के रुप मे पदस्थ है! जिन्हे राशनकार्ड व स्वच्छ भारत मिशन का प्रभार दिया गया है! ये कर्मचारी अपना मुल कार्य करने के बजाऐ कार्यपालन अधिकारी इसे अपने सहपाठी कर्मचारी बना कर फिल्ड के नाम पर रोज घुमा रहे है! जिससे रोज राशनकार्ड बनाने नाम जोडना काटना या सुधार कराने वाले रोज घुम रहे है ! पर ऊतर वैष्णव अपने चेम्बर से नदारत रहते है! नतीजा काम नही हो रहा है! और अनेक पंचायत के राशनकार्ड बनाने आवेदन महिनो से पडे है! पर साफ्टवेयर वेबसाइट बंद है बोलकर घुमा दिया जाता है! कभी बोलदिया जाता है जिला वाले मना कर दिये है! बोलकर अधिकांश आवेदन ऊनके पास पडे रहते है! जबकी वही कर्मचारी अनेक आवेदन को गुपचुप तरीके से निपटारा भी कर राशनकार्ड जारी करा कर दे भी रहा है! इस दोहरे चरित्र से सरपंच एवं नागरिक परेशान है! जबकी स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत समुदायिक शौचालय तीन माह में बना कर देना है पर अभी तक अनेक पंचायत में आपरेटर वैष्णव के दौरा अधिकारी के साथ होने के कारण शौचालय निर्माण कार्य चालू नही हो सका है ! बाऊजुद कार्यपालन अधिकारी कंप्यूटरआपरेटर को अपने साथ लेकर फिल्ड घुमते है जो ऊन्हे अनेक सवालो के घेरे में लाता है !
