ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन कलस्टर बिरकोना में जल एवं स्वच्छता विषय पर वाटर एड इंडिया के साथ दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन कलस्टर बिरकोना में जल एवं स्वच्छता विषय पर वाटर एड इंडिया के साथ दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

बिरकोना कलस्टर के 10 ग्राम पंचायतों के विभिन्न प्रतिभागी हुए प्रशिक्षित

कवर्धा, 12 फरवरी 2021। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत बिरकोना कलस्टर के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के प्रधानपाठक, प्राचार्य, ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच एवं स्कूल उन्नयन मिशन में सलंग्न निर्माण दल के तकनिकी टीम के साथ सचिव एवं रोजगार सहायकों का जल एवं स्वच्छता विषय पर वाटर एड इंडिया के माध्यम से दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से बिरकोना कलस्टर के 10 ग्राम पंचायत क्रमशः बिरकोना, छिरहा, धरमपूरा, दुल्लापुर, घुघरीकला, जिन्दा, लिमों, मानिकचैरी, पालीगुड़ा एवं सोनपुरी रानी ग्राम पंचायत के प्रतिभागियों को स्कूलों में कराए जाने वाले निर्माण कार्य कि बारिकियों से परिचित कराते हुए स्वच्छता के महत्व पर प्रशिक्षित किया गया। जनपद पंचायत कवर्धा के सभाकक्ष में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन कलस्टर अंतर्गत शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक स्कूलों कों आर्दश स्कूलों के रूप में स्थापित किया जा रहा है, जिसमें शासकीय एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के योगदान पर प्रशिक्षण आयोजित की गई थी। प्रशिक्षण कार्यक्रम दो भाग में रखा गया था। जिसमें प्रथम दिवस क्लास रूम प्रशिक्षण एवं द्वितीय दिवस फिल्ड प्रशिक्षण रहा। क्लास रूम प्रशिक्षण में शालाओं के उन्नयन हेतु रूर्बन योजना के माध्यम से कराए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यो के संबंध में विस्तार से बताया गया। शाला भवन में जल स्वच्छता एवं सफाई से संबंधित अधोसंरचना जैसे हाथ धुलाई इकाई, पेयजल इकाई, शौचालय, मूत्रालय, जल स्त्रोत, जल संग्रहण एवं दिव्यांगजनों के लिए सुविधानुसार रैम्प कि व्यवस्था, स्कूलों में निरंतर साफ-सफाई तथा इन अधोसंरचना तक पहुँच की सुविधा के साथ इनके व्यवहारिक शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दो पर प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन किया गया है।
प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में बिरकोना कलस्टर के ग्राम पंचायत बिरकोना में फिल्ड प्रशिक्षण कराया गया। स्कूलों में कराये जा रहें उन्नयन कार्य का अवलोकन पंचायत पदाधिकारियों कि भूमिका, ग्रामीण बच्चों को मिलने वाली मुलभूत सुविधाएं आंगनबाड़ी भवन, स्कूल भवन के रखरखाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों के लिए क्षेत्र भ्रमण कराया गया। रूर्बन कलस्टर के अंतर्गत पंचायतों का प्रशिक्षण वाटरएड इंडिया एवं समर्थ चेरेटिबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किया गया।संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री विजय दयाराम के. ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना ही रूर्बन योजना का मुख्य लक्ष्य है। जिसके लिए यह जरूरी हो जाता है कि समाज का हर वर्ग साथ मिलकर अपना योगदान दे। अधोसंरचना विकास के साथ लोगों कि ग्रामीणों के सतत भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि विषय विषेषज्ञों द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत शाला प्रबंधन समिति की भुमिकाएं, सुरक्षित पेयजल का रखरखाव, जेन्डर, कृमि उन्मूलन एवं जागरूकता, हाथों कि स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता, शौचालय कि स्वच्छता एवं रखरखाव, महावारी स्वच्छता प्रंबधन, मल से संक्रमण एवं बिमारिया, ठोस एवं तरल प्रबंधन जैसे विषय जो प्रशिक्षण में जोडते हुए शासकीय अमलों के साथ पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page