शरद पवार के 12 विधायक BJP में हो रहे शामिल? जानिए क्या है इस खबर की सच्चाई


Image Source : FILE PHOTO
मुंबई: महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के 12 विधायकों के भाजपा में शामिल होने की खबरें महज अफवाह है। राज्य के अल्पसंख्यक विकास मंत्री और राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने इन खबरों को बेबुनियाद और मनगढन्त बताया है। नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा, ”कुछ लोग 12 एनसीपी विधायकों की बीजेपी में जाने की अफवाह फैला रहें है, यह बे बुनियाद और मनगढन्त खबर है, उलट चुनाव से पहले बीजेपी में गए विधायक एनसीपी में लौटने के लिए आतूर हैं लेकिन इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है जल्द फैसला कर जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।”
कुछ लोग 12 एनसीपी विधायकों की बीजेपी में जाने की अफवाह फैला रहें है, यह बे बुनियाद और मनगढन्त खबर है,
उलट चुनाव से पहले बीजेपी में गए विधायक एनसीपी में लौटने के लिए आतूर हैं लेकिन इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है जल्द फैसला कर जानकारी सार्वजनिक की जाए गी ।@PTI_News @ani_digital— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) August 10, 2020
बता दें कि इससे पहले राकांपा प्रमुख शरद पवार ने भाजपा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि साल 2014 में भाजपा ने राकांपा को गठबंधन करके सरकार बनाने का ऑफर दिया था। भाजपा शिवसेना का साथ छोड़ना चाहती थी। लेकिन यहां भाजपा का ऑपरेशन लोटस कामयाब नहीं रहा। पवार ने गठबंधन में मतभेद के सवाल पर कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार 5 साल का कार्यकाल जरूर पूरा करेगी।