विदेश से भारतीयों को वापस लाएगी सरकार, 7 मई से 13 मई के बीच 64 फ्लाइट्स का होगा संचालन


Image Source : FILE
नई दिल्ली. लॉकडाउन की वजह से दुनियाभर के देशों में फंसे भारतवासियों को वापस लाने के लिए सरकार ऑपरेशन शुरू करेगी। इसके पहले हफ्ते में 7 मई से 13 मई के बीच 64 उड़ानों का संचालन किया जाएगा। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस बात की जानकारी दी। इन 64 फ्लाइट्स में से 10 UAE, 2 कतर, 5 सऊदी अरब, 7 यूके, 5 सिंगापुर, 7 अमेरिका, 5 फिलिपिंस, 7 बांग्लादेश, 3 बहरेन, 7 मलेशिया, 5 कुवैत और 2 ओमान में फंसे भारतीयों को वापस लेकर आएंगी।
64 flights will be operated in the 1st week of operation to bring stranded Indians from different countries from May 7 to May 13: Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri pic.twitter.com/042wthOtBt
— ANI (@ANI) May 5, 2020
इससे पहले दोहा में भारतीय दूतावास की तरफ से जानकारी दी गई कि भारत सरकार ने दोहा से दो स्पेशल फ्लाइट्स संचालित करने का निर्णय लिया है। पहली फ्लाइट 7 मई को दोहा से कोच्ची जाएगी, जबकि दूसरी फ्लाइट 10 मई को दोहा से तिरुवनंतपुरम जाएगी।
Govt of India has decided to operate two special flights from Doha to India. The first one will be from Doha to Kochi on 7th May and the second will be from Doha to Thiruvananthapuram on 10th May: Embassy of India in Doha. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/e9pUaDAhkb
— ANI (@ANI) May 5, 2020