BIG NewsTrending News
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त पर LIVE


नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज तीसरी बार शाम 4 बजे आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देंगी। इससे पहले कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस महामारी और ‘लॉकडाउन’ (बंद) के कारण पस्त हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये 3.16 लाख करोड़ रुपये के दूसरे चरण के आर्थिक पैकेज का बृस्पतिवार को ऐलान किया था। इसमें प्रवासी मजदूरों को दो महीने तक मुफ्त अनाज, किसानों को 2 लाख करोड़ रुपये का सस्ता कर्ज और रेहड़ी पटरी वालों को जरूरी कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है। वित्त मंत्री ने इससे पहले बुधवार को 5.94 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की थी। इसे मिलाकर सरकार अब तक कुल 9 लाख करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज की घोषणा कर चुकी है।