ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
वनांचल रेंगाखार में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए जन जागरण अभियान


रेंगाखार। श्री राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि अभियान पूरे देश में चल रहा है इस अभियान के तहत वनांचल ग्राम रेंगाखार में जन जागरण हेतु ग्राम के सभी श्रीराम भक्तों ने संध्या में श्री राम भजन के पश्चात श्री राम जी की आरती व भारत माता की आरती किया जिसमें ग्राम के सभी वरिष्ठ जन , बच्चे , नौजवान शामिल हुए।
श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के संतो का आह्वाहन है कि राम मंदिर का निर्माण श्रीराम भक्तो के समर्पण निधि से भव्य बने जिसके लिए यह अभियान सम्पूर्ण भारत में चलाया जा रहा है।



