लोहारा: थाना स0 लोहारा दिनांक 21/12/2020 बेसहारा बुजुर्ग दंपत्ति का सहारा बनी स0लोहारा पुलिस सामुदायिक पुलिसिग के तहत बुजुर्ग दंपत्ति को दिलाया रोजगार ।

कवर्धा लोहारा: थाना स0 लोहारा दिनांक 21/12/2020 बेसहारा बुजुर्ग दंपत्ति का सहारा बनी स0लोहारा पुलिस सामुदायिक पुलिसिग के तहत बुजुर्ग दंपत्ति को दिलाया रोजगार।
थाना स0लोहारा के अभियान संम्बल के तहत अभिनव पहल ।
विवरण –थाना स0लोहारा द्वारा पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देश पर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सम्बल अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत थाना क्षेत्र मे निवासरत बुजुर्ग दंपत्ति मेहताब खान पिता ताज खान उम्र 70 साल एवं उसकी पत्नी गाजीया बेग पति मेहताब खान उम्र 65 साल का अन्य कोई सहारा नही होने से फुटपाथ पर रहकर जीवन यापन करने को मजबुर थे केवल वृद्धा पेशन के सहारे गुजर बसर चल रहा था बुढापे एवं शारिरिक कमजोरी के कारण मजदुरी करने मे असमर्थ है, तथा अपने स्वाभिमान और जमीर के कारण किसी के सामने हाथ भी नही फैला सकते थे।
यह बात थाना स0लोहारा के संज्ञान मे आने पर थाना स्टाप द्वारा मानवता का परिचय देते हुए बुजुर्ग दंपत्ति का सहारा बनकर सामने आये और बुजुर्ग दंपत्ति को रोजगार दिलाने एवं उसके स्वाभिमान का भी रक्षा करते हुए वेट मशीन देकर थाना के सामने छाया और बेठने की व्यवस्था कराकर बुजुर्ग दंपत्ति को वेट मशीन के माध्यम से आने जाने वाले राहगीरो एवं आम जन से सहयोग के रूप मे उनका मशीन से तौल कराकर 05 रूपये सहायता राशि देने की व्यवस्था करायी गयी, जिससे बुजुर्ग दंपत्ति को जीवोंकापार्जन मे सहायता मिल सके और स्वाभिमान के साथ अपना जीवन यापन कर सके ।