रेंगाकठेरा के किसान श्री भागवत के लिए सुरक्षा कवच बनी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राजनांदगांव के ग्राम रेंगाकठेरा के किसान श्री भागवतराम वर्मा के लिए सुरक्षा कवच बनी। किसान श्री भागवत राम वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ वर्ष 2019-20 में 8.447 हेक्टेयर रकबा का बीमा कराया था। जो कि वर्षा के अनियमितता के कारण पूरा रकबा 8.447 हेक्टेयर रकबा तथा फसल मौसमी परिस्थितियों से प्रभावित हुआ। जिसका सीधा असर फसल की उत्पादकता पर पड़ा। परिणामस्वरूप फसल का थ्रेसॉल्ड उपज 2123 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर के विरूद्ध औसत उत्पादन 327.247 किलो ग्राम प्रति हेक्टेयर प्राप्त हुआ।
किसान श्री भागवत राम वर्मा ने बताया कि इस परिस्थति में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मेरे परिवार के लिए मददगार साबित हुई। फसलों के उपज में नुकसान होने के कारण फसल बोनी लागत राशि भी निकाल पाना मुश्किल था। परंतु क्षतिपूर्ति दावा राशि के रूप में बीमा आवरण राशि 2 लाख 59 हजार 004 रूपए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से प्राप्त हुआ है। दावा राशि प्राप्त होने के बाद मैं आर्थिक रूप से सुरक्षित हुआ तथा अगली फसल के लिए बीज व खाद तथा खेत की तैयारी करने हेतु साधन जुटा पाया। यदि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना नहीं होता तो मुझे एवं मेरे साथ-साथ अन्य किसान भाईयों को बड़ी एवं आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता। उन्होंने शासन को इस मदद के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।